नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना : पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जदयू छात्र प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल के नेतृत्व में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन के सदस्यों से मुलाकात कर छात्र प्रकोष्ठ को धारदार बनाने तथा मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आदर्शों पर चलते हुए हमें संगठन को मजबूत करना है ताकि भविष्य में जदयू छात्र प्रकोष्ठ पार्टी के विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर आये दिन अन्य दलों के नेता जदयू का दामन थाम रहे हैं। ये हमारे लिये गौरव की बात है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक एक कर संगठन के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनसे संगठन को धारदार बनाने की अपील की।
  वहीं छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल ने भी छात्र नेताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान मिथिला विश्वविद्यालय, कोशी विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र पटना विश्वविद्यालय एवं दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से आए संगठन के सदस्य तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर छात्र जदयू के हिमांशु पांडेय, धीरज पटेल, पूर्णिया वि0वि0 से माणिक आलम, राजू मंडल, निसार आलम, ललित नारायण, मिथला वि0वि0 मधेपुरा से मो0 मुज्जमिल, आशुतोष चौधरी, बी.एन मंडल वि0वि0 मधेपुरा से प्रशांत, अमरेश यादव, निखिल मंडल, बी0 आर0ए0 वि0वि0 मुज्जफरपुर से निकेश कुमार, अभिषेक कुमार, जे0 पी0 वि0वि0 छपरा से प्रशांत बजरंगी, बाबू वीर कुअंर सिंह वि0वि0 आरा से आजाद सिंह, प्रियांशु कुशवाहा, मगध वि0वि0 बोधगया से उत्तम कुशवाहा, प्रवेश सिन्हा, पाटलिपुत्रा वि0वि0 पूर्वी से मणिकांत सुमन, सन्नी पटेल, पाटलिपुत्रा वि0वि0 पश्चिमी से अंकित कुमार, पटना वि0वि0 पटना से सन्नी कुमार सहित सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *