जदयू के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पांच जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : जदयू के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पांच  जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में नालंदा, रोहतास, मधेपुरा, भोजपुर एवं गया के जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष सम्मिलित हुए। इस दौरान पार्टी के सम्मानित साथियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए उन्हें आने वाले 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत, एकजुटता और अनुशासन के साथ पार्टी की निचली इकाई तक सशक्त बनाने के लिए धरातल पर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया। विदित हो कि संगठन को धारदार बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है। इससे पहले दो समीक्षा बैठकें की जा चुकी है।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास माॅडल को जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी साथियों से अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ जी के दिशा निर्देशों का पालन कर संगठन की मजबूती एवं विस्तार मजबूती से काम करना आवश्यक है। उपरोक्त दोनों बिंदुओं के प्रति संकल्पित होकर जमीनी स्तर पर कार्य करने से संगठन अपने उद्देश्य के अनुरूप सफलता प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को अपने प्रभार वाले जिलों में मजबूती से जमीनी स्तर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक संगठन धारदार एवं ताकतवर बने। इसलिए समर्पित साथीगण अपनी पूरी ताकत और समर्पण के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें, तभी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया है। उसमें निश्चित सफलता मिल सकेगी। पार्टी के समक्ष लोकसभा और विधानसभा चुनाव की जो चुनौतियां है। उसे अवसर में बदलने के लिए पार्टी के सभी साथियों को समर्पित भाव से कार्य करना होगा, तभी आने वाले दोनों चुनाव में पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और तब हम सब लोग को अपने मकसद में कामयाबी हासिल होगी।
वही इस बैठक में विधायक श्री हरिनारायण सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री कौशल किशोर, श्री कृष्ण मुरारी शरण, श्री नरेन्द्र नारायण यादव, श्री निरंजन मेहता, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, मुख्यालय उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव श्री मनीष कुमार एवं मुख्यालय सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्री अशोक सिंह, श्री जयकुमार सिंह, श्री विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन प्रसाद, श्री ललन पासवान, श्री वशिष्ठ सिंह, श्री प्रभुदयाल राम, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल एवं श्री नागेन्द्र चन्द्रवंशी मौजूद रहे।  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *