सुबोध,
किशनगंज। किशनगंज लोकसभा चुनाव के निमित्त बिहार प्रांत में राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा के साथ बैठक एवं कार्य योजना की तैयारी इसमें किशनगंज लोक सभा को लेकर संदीप पात्रा जी के द्वारा विशेष चर्चा का अवसर प्राप्त हुआऔर उनके मार्गदर्शन व सानिध्य से धन्य हुआ हूं। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने रविवार को दी ।उन्होंने कहा कि कहा कि प्रांतीय बैठक में पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता के सुझाव से मैं प्रभावित हुआ हूं।
पार्टी जिलाध्यक्ष गोप ने बतासा कि प्रांत के द्वारा लोकसभा कोर कमेटी विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक तथा विधानसभा कोर कमिटी हुई मनोनयन।प्रांतीय बैठक में संदीप पात्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष भिखूभाई दलसानिया प्रांत संगठन मंत्री ओम प्रकाश यादव लोकसभा चुनाव प्रभारी तथा डॉ दिलीप कुमार जायसवाल उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल बैठक का संचालन किया जिसमें विजय खेमका का लोकसभा प्रभारी एवं गोपाल मोहन सिंह* लोकसभा संयोजक तथा अधिवक्ता *शिशिर दास सहसंयोजक* मनोनीत किए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रांत बैठक में भाग लेने गए किशनगंज से जिला प्रभारी मनोज सिंह, लोकसभा प्रभारी विजय खेमका ,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, विधानसभा प्रभारी बिजली सिंह जीवन ठाकुर मौजूद रहे।