भारत पैदल यात्रा : 181 वे दिन कोविलपट्टी, जिला त्रिची (तमिलनाडु) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
त्रिची (तमिलनाडु ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा का आज 181 दिन का सफर पूरा हो चुका है । समाजसेवी विजय कुमार ने आज कोविलपट्टी, जिला त्रिची (तमिलनाडु) में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि उनकी भारत पैदल यात्रा युवाओं के लिए है और युवाओं के हक और हुकूक की लड़ाई के लिए वे उनके समर्थन में भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं । उन्हें उम्मीद है कि भारत पैदल यात्रा से पूरे देश में जन जागरूकता पैदा होगी और युवाओं को नई उर्जा और नई ताकत मिलेगी जिससे वह अपनी आवाज बुलंद कर सकेंगे और अपने हक के लिए कुछ भी कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि पूरे भारत पैदल यात्रा में उन्हें युवाओं का साथ मिल रहा है । चाहे हिंदू हो या मुसलमान या सिख हो या इसाई हर समाज के लोगों का साथ उन्हें मिला है जिससे उनका उत्साह और ताकत बढ़ता गया है और वे लगातार उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं । अभी वह केरल जाने के रास्ते में चल रहे हैं ।
इससे पूर्व कल 180 वे दिन भारत पैदल यात्रा में त्रिची जिले में ही पेट्रोल पंप पर उन्होंने दल के साथ रात्रि विश्राम किया । भारत पैदल यात्रा दल में उनके साथ निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।