छात्रा की भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से कराई फोन पर बात

तारकेश्वर मिश्रा

अमेठी :अमेठी जिले के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव अचलपुर निवासी दोनों हाथों से जन्मजात दिव्यांग छात्रा दीपिका की पढाई का पूरा खर्च केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी बहन करेगी।

स्मृति ने अमेठी के भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी से फोन पर बात किया और उनको निर्देशित किया कि तत्काल वह दिव्यांग छात्रा दीपिका के घर पहुंचे तथा उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी दिव्यांग दीपिका के घर पहुंच गए । इस दौरान उन्होंने दीपिका के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और उसे सरकारी मदद दिलाने का पूरा भरोसा दिया।

दिव्यांग छात्रा दीपिका के पिता समर बहादुर ने बताया कि स्मृति ने फोन पर बात कर हमें आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है कि बिटिया जिस भी स्कूल कॉलेज में पढ़ना चाहती है। उसमें मैं उसका दाखिला कराऊंगी और उसके पढ़ाई लिखाई में जो भी खर्चा आएगा उसको मैं वहन करूंगी इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। केंद्रीय मंत्री ने हमारी बिटिया से अपना पारिवारिक रिश्ता बताते हुए कहा कि मैं उसकी बुआ हूं वह मेरे भाई की बेटी है। ऐसे में जो भी खर्च होगा वह मैं स्वयं करूंगी और हर तरह की मदद की जाएगी इसके लिए आप निश्चिंत रहिए। प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक शासन प्रशासन स्तर से किसी भी प्रकार का अभी तक कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ था ना ही दिव्यांग पेंशन मिल रही थी और ना ही किसी भी प्रकार की फीस में कोई छूट मिल रही थी। ऐसे में जो भी खर्च हो रहा था मैं स्वयं वहन कर रहा था। दिव्यांग पेंशन के लिए मैंने 1 वर्ष पहले आवेदन किया था लेकिन वह भी किसी कारण बस अभी तक नहीं मिल सकी है। हमारी बिटिया इस बार इंटर पास कर बीए में पहुंची है । मेरे पास पैसे नहीं थे मैंने 500 रूपये जमा कर किसी तरह से बीए में दाखिला दिला दिया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *