विजय शंकर 
पटना । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार की बेहतरी और विकास के लिए भी कांग्रेस ने ”बदलाव पत्र” जारी किया है। इस “बदलाव पत्र” में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, महिला सुरक्षा, रोजगार, सामजिक सुरक्षा को लेकर संकल्प लिए गए हैं।  कांग्रेस के लिए घोषणापत्र कागज का दस्तावेज नहीं होता है, बल्कि जनता को दिया गया वचन होता है।

हमारा “बदलाव पत्र” जनता तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए आज हमने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर 1800 121 000 033 पर एक मिस्ड कॉल के जरिए कांग्रेस का घोषणापत्र एक क्लिक में आपके पास पहुँच जाएगा- भले ही आप बिहार के किसी भी कोने में बैठे हों। टोल फ्री नंबर जारी करने के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य है- बिहार के हर एक व्यक्ति को अधिकार है कि हमारे इरादों, वादों और संकल्पों से परिचित हों।
राजेश राठौड़ ने कहा कि पार्टी  ने एक नारा गढ़ा है, आओ हम बदलाव लाएं, मिलकर नया बिहार बनाएं। और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *