नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बनगाँव, सहरसा : सामाजिक संस्था उग्राद्या और मणि तारा शिक्षा निकेतन, बनगाँव, सहरसा की सहभागिता से गाँव बनगाँव में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया । समारोह में डॉ विनय कर्ण द्वारा संकलित और संपादित पुस्तक ‘ बनगाँव के वीर, अमर शहीद और स्वतंत्रता सेनानी’ का विमोचन भी किया गया ।
संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम अमृत महोत्सव पर आचार्य श्रीमती रजनी जनगण द्वारा स्वागत कार्यक्रम के बाद पंडित हरिश्चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना की गयी । वही संस्था उग्राद्या के सचिव डॉ विनय कर्ण ने विद्यालय के विकास की सराहना की और विद्यालय के निदेशक डॉ गणेश जनगण व प्राचार्य श्रीमती रजनी जनगण की प्रशंसा की ।
समारोह में डॉ गणेश जनगण लिखित व भ्रष्टाचार पर आधारित नाटक ‘ ये कैसी स्वतंत्रता’ का मंचन हुआ जिसमें प्रणव जनगण ने निर्देशन किया और जिसमें गांधीजी, शुभम, सत्यम, प्रिंस, रेशमी, आध्या, रिमझिम आदि कलाकारों ने भाग लिया । समारोह में नृत्य, गायन और काव्य पाठ की प्रस्तुति भी की गयी जिसमें सुप्रिया , साक्षी, रिया , आद्या ,ऋषिका आदि ने भूमिका निभाई । इस अवसर पर सम्मानित वक्ताओं में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विक्रमादित्य खां , पंडित रघुवंश झा, डॉ विनय कर्ण, उमाशंकर खां, धनंजय झा, विश्वनाथ खां, शशिधर ठाकुर, साजन खां, महेश खां, मिहिर झा, विजय वर्धन आदि ने उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के समन्वयक सुमित सौरभ थे और मंच संचालन संगीत जी ने किया ।