नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो

खगड़िया : जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में राजस्व कर्मचारी के पद पर अनुशंसित 50 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया । डीएम ने कहा कि इन सभी अभ्यर्थियों को वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे-1900 (सप्तम वेतनमान में लेवल 2) में औपबंधिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। डीएम ने कहा की सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्र यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र इत्यादि के जांचोपरांत संतुष्ट होने के पश्चात  औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया।

डीएम ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को औपबंधिक योगदान के 3 महीने के अंदर इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की सम्पुष्टि निर्गत की जानी है। किसी भी अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औपबंधिक नियुक्ति पत्र का आदेश जारी होने के 7 दिनों के अंदर अभ्यर्थियों को अपना योगदान जिला स्थापना उप समाहर्ता, खगड़िया के समक्ष करते समय वांछित मूल कागजातों की मूल प्रति एवं इनकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति समर्पित करना अनिवार्य होगा।

श्री घोष ने कहा कि युवा राजस्व कर्मचारी के रहने से आम जनता को सहूलियत होगी । डीएम ने साफ तौर पर सभी अभ्यर्थियों को कहा सरकारी सेवक के रूप में इन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन समान रूप से करना होगा। उन्हें पूरी सत्यनिष्ठा के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि कैरियर में आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है। अपेक्षा की जाती है कि पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से राजस्व व्यवस्था में सुधार आना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 66 सफल अभ्यर्थियों की सूची राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा प्राप्त हुई थी, जिनमें से 54 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित एवं सफल हुए थे। 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *