पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष  जितेन्द्र बच्चन ने की मुख्यमंत्री की सराहना

नेशनल ब्यूरो 

लखनऊ। उत्त राखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया है। बुधवार को यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की घोषणा की थी। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया था। अब यूपी की योगी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया है। यूपी सरकार के इस फैसले की पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने सराहना की है।

उत्तर प्रदेश सरकार
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग
( प्रेस प्रभाग) संख्या – 1107 / सू०एवंज० सं०वि० (प्रेस) – 05/2004 लखनऊ: दिनांक 26 अगस्त, 2022
समस्त उप निदेशक, सहायक निदेशक, सूचना अधिकारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, जनपद ……
कृपया शासन के पत्र संख्या – 699 / उन्नीस-1-200-123 / 2012टीसी, दिनांक 27 जुलाई, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से उत्तराखण्ड शासन की भांति उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष व उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि अपने जनपद से संबंधित 60 वर्ष व उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों का विवरण पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि प्रकरण पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *