जन संघर्ष मोर्चा और पाटलिपुत्र नगर विकास समिति ने संयुक्त रुप से किया आयोजन 

vijay shankar 

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 153 वी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 118 वी जयंती के पावन अवसर पर जन संघर्ष मोर्चा और पाटलिपुत्र नगर विकास समिति ने संयुक्त रुप से उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सैदपुर से पहाड़ी तक नाला को पाटकर सड़क बनाने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई ।  सुबह 8:30 से प्रारंभ होकर 9:30 बजे तक उत्साह पूर्ण माहौल एंव सामाजिक सद्भावना के साथ दुर्गापूजा की महासतमी के अवसर पर हिंदू मुस्लिम समेत सभी धर्म को लोगों ने मिलकर आपस में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर लगभग 2 किलोमीटर लंबी सैदपुर से लड्डू आखड़ा तक मानव श्रृंखला बनाकर अपनी गंभीर जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया । 

मानव श्रृंखला के नेतृत्व जन संघर्ष के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता और पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू के संयुक्त से किया । प्रदीप मेहता ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैदपुर पहाड़ी नाला स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप बन गया है और स्मार्ट सिटी के नाम पर या खुला नाला माथे का कलंक है ।  मेहता ने कहा कि मानव श्रृंखला का उद्देश्य सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि अपनी गंभीर समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया ।  मीडिया के माध्यम से सरकार से मेरा निवेदन है एक माह के अंदर सरकार अपना नीति स्पष्ट करें ,सरकार कब तक इस नाला को पाटकर सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ करेंगी , नहीं तो हम मजबूर होकर गांधी जी ने जो करो या मरो का नारा दिया थे, हम सभी गांधीजी जयंती पर इसके लिए शपथ लेते हैं ।  साथ ही  31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सैदपुर ट्रीटमेंट प्लांट पर हल्ला बोल आंदोलन कर उसे बंद करने लिए घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरु किया जाएगा । इसकी तैयारी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर के बाद से जन जागरण अभियान चलाकर सैदपुर ट्रीटमेंट प्लांट को 31 अक्टूबर के बाद बंद कर दिया जाएगा ।  नाला क्षेत्र के नागरिक केवल शहर के गंदा पानी के बदबूदार महक सुघने के लिए नहीं हैं। हम लोगों के पास करो या मरो के सिवा दूसरा कोई उपाय नहीं है । 

मानव श्रृंखला में स्थानीय पार्षद इंदरजीत चंद्रवंशी चंद्रवंशी ,यादी मेहता ,रत्नेश मेहता, सैदपुर में अपनी हजारों समर्थक के साथ रामपुर से सैदपुर तक श्रृंखला बनाए थे जबकि  रामपुर से पार्षद सतीश गुप्ता, स्थानीय नेत्री मधु मजंली ,भुट्टो खान रामदेव महतो ,प्रदीप कुमार कमलेश मेहता अपने हजारों व्यक्तियों के साथ हाथ में हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाएं थे । बकरी बाजार से पूर्व पार्षद नियाज खान ,लल्लू मेहता ,गैहर भाई ,जफीर आलम, दौलत इमाम, अपने हजारों समर्थकों के साथ मानव श्रृंखला को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया ।शनिचरा पुल पर सीपीआई के नेता देव रतन प्रसाद, डॉ इकबाल अहमद ,उमेश पंडित ,शकुंतला प्रजापति ,बैधुबाला सिन्हा ,मृदुला देवी दर्जनों महिला ने मानव श्रृंखला में भाग लिया। प्रयाग नगर नहर रोड पल्लवी नगर, बजरंग पुरी में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राम जी मेहता ,आमोद कुमार ,नरेश कुमार ,सुजीत कुमार ,दिनेश कुमार सिन्हा, विजय राज,भरत भूषन पाल कासिम चांद, मुन्ना खान, शौकत अली, प्रभात कुमार बरूवा सदन सिंह, अनिल चौरसिया, विनायक कुमार, बिंदा बिंद अपने हजारों समर्थक के साथ लड्डू अखाड़ा तक मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को संदेश देने का काम किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया