सुबोध,
किशनगंज 28नवम्बर।लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) 23वां स्थापना दिवस किशनगंज जिला कार्यालय हलीमचौक मे पार्टी जिलाध्यक्ष हबीवुर रहमान की अध्यक्षता में मनायी गयी।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी रमेश गुप्ता का पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत हुआ और उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ समारोह में केक काटा। पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए प्रभारी रमेश गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा 2025 में पार्टी किसी न किसी दल से गठबंधन करते हुए ही चुनाव मैदान में जाऐगी लेकिन शर्त होगी कि जो कोई भी पार्टी हमारे नेता चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने पर राजी होगी गठबंधन उसी पार्टी से होगी।क्योंकि पार्टी नेता चाहते है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री 2025 में चिराग पासवान बनें और बिहार फस्ट बिहारी फस्ट का ऐर्जेंडा सफलीभुत हो सके।उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिला में पार्टी का जनाधार को मजबुत बनाने के लिए पार्टी सुप्रीमों के दिशा-निर्देश पर पार्टी नेता लग चुके है।
पार्टी प्रदेश सचिव सह प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि पहले पार्टी का स्थापना दिवस प्रदेश में मनायी जाती थी लेकिन इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के फैसले पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस मनायी जा रही है।इसी निमित मुक्षे भी जब स्थापना दिवस कर इस जिले का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया और पहलीबार यहा पहुंचा हूं तो एक मजबुत जिला इकाई के रूप में पार्टी जिलाध्यक्ष हबीवुर रहमान के नेतृत्व में मेरा स्वागत हुआ।इसके लिए समस्त जिला इकाई का मैं आभारी हो गया हूं।मुक्षे विश्वाश हो गया है कि यहा संगठन का कार्य और अधिक मजबुत बनेगी।क्योंकि पार्टी में ज्यादात्तर विभागीय जिलाध्यक्ष युवा हैं और हमारे पार्टी सुप्रीमों भी युवा नेता है तो स्वभाविक ही ऐसी संगठन से जनाधार मजबुत निश्चय ही होगी।
वही पार्टी जिलाध्यक्ष हबीवुर रहमान ने कहा कि प्रदेश के दिशा निर्देश पर मैं पहले भी लोजपा में जिलाध्यक्ष रहकर संगठन का दायित्व इस जिले में निर्वहन कर चुका हूं।आज पुन:जब पार्टी का यहा जिले में दायित्व मिला तो निश्चय ही पार्टी के संविधान पर खड़ा उतरूगां।उन्होंने विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को मनोनित कर उन्हें पद और गोपनीयता शपथ के साथ ही जिला इकाई से पत्र भी दी गयी।जिसमें पार्टी जिला उपाध्यक्ष तबरेज आलम ,पार्टी जिला युवा जिलाध्यक्ष नीरज सिन्हा, पार्टी जिला सचिव शमीम अख्तर इत्यादि विभिन्न विभागीय पदाधिकारी मनोनित कर पत्र दिया गया।
मौके पर पार्टी नेताओं में प्रमुख दलित समाज के जिलाध्यक्ष सोहन पासवान,मुज्जफर हुसैन सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित हुए और बड़ी संख्या में महिला नैत्री एवं कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में शामिल थे और समारोह में पार्टी नेताओं के लिए लंच की व्यवस्था भी की गयी थी।