सुबोध,

किशनगंज 28 नवम्बर ।भारतीय जनता पार्टी के अररिया सांसद प्रदीप सिंह के मातृ शोक संवेदना देने बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन किशनगंज के रास्ते अररिया जाने के क्रम में सोमवार को अल्प विराम में बाहदुरगंज के पार्टी नेताओं से मिलें।यहा टेढ़ागाछ प्रखंड के जिप सदस्या खोशी देवी एवं अन्य पार्टी नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप भी उपस्थित रहें।यहा इस अल्प विराम में पत्रकार से एक सवाल के जबाव में कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी।
वही टेढ़ागाछ प्रखंड की जिप सदस्या खोशी देवी ने क्षेत्रीय समस्या रखते हुए बताया कि हमारे प्रखंड क्षेत्र में हर साल लोगों को रतुआ नदी के कहर से परेशान होना पड़ता है और इस नदी पर वर्षो से चचरी पुल के सफर में प्रतिदिन हजारों यात्री जोखिम उठाते है।मामले में सरकार से कईबार यह मांग उठायी गयी कि ऐसे जोखिम भरे सफर से स्थानीय लोगों को राहत मिले इसके लिए इस नदी पर एक पुल का निर्माण करायी जाए मगर कोई सुनवाई नही हुई है। आप इस समस्या पर संज्ञान लेकर कोई हल निलालेंगे तो यहा की जनता का भला हो सकेगा।
इस बात पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष्य भरे लहजे में कहा कि अभी तो महागठबंधन सरकार के मुखिया को कुर्सी पर बने रहने की समस्या से जुझ रहें हैं।तो जन समस्या पर इस सरकार की ध्यान कहा से जाएगी।फिर सी मैं देखता हूं इस गम्भीर समस्या का समाधान कैसे संभव होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *