नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो 

पटना : आज अपराहन में बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों एवं कर्मियों को जयप्रभा मेदानता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना के विशेषज्ञों द्वारा मधुमेह एवं हार्मोन डिसऑर्डर सम्बन्धी रोगों से बचाव एवं इसके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी I

चैम्बर के उपाध्यक्ष एन० के० ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन ने अतिथियों एवं मेदानता के चिकित्सकों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चैम्बर के सदस्यों एवं कर्मचारियों को डायबिटिज एवं हार्मोन डिसऑर्डर सम्बन्धी बिमारियों के बारे में जागरूक करना है क्योंकि डायबिटिज एवं हार्मोन डिसऑर्डर के कारण अन्य कई तरह कि स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है I

जयप्रभा मेदानता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अंशुमन कुमार ने डायबिटिज से बचाव, उसके होने के लक्षण एवं इसके उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिन लोगों को डायबिटिज हो गया है वह तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें – डायटिनग, एक्सरसाइज एवं मेडिसिन I

इस जागरूकता कार्यक्रम में चैम्बर कि ओर से कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, सुभाष कुमार पटवारी, पशुपति नाथ पाण्डेय, सावल राम डरोलिया, राकेश कुमार, आशीष शंकर, आशीष प्रसाद, सचिदानंद अजय गुप्ता, ए० एम्० अंसारी के साथ-साथ काफी संख्या में सदस्य सम्मलित हुए I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *