बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। उनकी पहली सभा राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में बांग्लादेश से बंगाल आए शरणार्थी समुदाय मतुआ बहुल क्षेत्रों में होगी। इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि इस जनसभा में कम से कम दो लाख लोग आएंगे। मतुआ समुदाय के प्रतिनिधि और भाजपा के सांसद शांतनु ठाकुर ने पहले ही घोषणा की है कि अमित शाह अपने दौरे पर इस समुदाय को नागरिकता अधिनियम के जरिए स्थाई नागरिकता देने की घोषणा करेंगे। इसलिए यहां के लोग अमित शाह के दौरे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
बुधवार को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो को साथ लेकर शांतनु ठाकुर के घर पहुंचे। यहां तीनों ने अमित शाह के सभा स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया है। यहां जनसभा स्थल के पास तैयार हो रहे हेलीपैड और सुरक्षा के सभी बिंदुओं को परखा गया है। इसके अलावा अमित मालवीय ने ठाकुर के साथ अलग से बैठक भी की है। इस बारे में शांतनु ठाकुर ने कहा कि मालवीय जियोतिर्मष को साथ लेकर आए हैं। उन्होंने सभा की तैयारियों का जायजा लिया है। सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा उन्होंने लिया है । हम लोग मानकर चल रहे हैं कि अमित शाह की सभा में कम से कम दो लाख लोग आएंगे।
उल्लेखनीय है कि शाह ठाकुरनगर में जनसभा को संबोधित करने के साथ नदिया जिले में स्थित ऐतिहासिक इस्कॉन मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा अर्चना भी करेंगे। दूसरे दिन राजधानी कोलकाता से सटे हिंदी भाषी बहुल हावड़ा जिले में उनका रोड शो और जनसभा है जहां तृणमूल कांग्रेस के कई बागी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *