विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को हुए मतदान में इस्तेमाल ईवीएम और वीवीपैट मशीन मंगलवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच एएन कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र से ईवीएम शाम 7 बजे से आना शुरू हो गया था, लेकिन बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर और दियारा क्षेत्र से ईवीएम लाने में देर हुई।
10 हजार से अधिक ईवीएम एएन कॉलेज में रखे गये हैं। स्ट्रांग रूम में प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम को अलग-अलग रखा गया है। डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में ही ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगा। लेकिन ईवीएम को स्ट्रांग रूम से प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पहले ही निकाल दिया जाएगा ताकि समय से मतगणना शुरू हो सके।
इस बार मतदान केंद्र और प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है। इसीलिए मतगणना का राउंड भी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक होगा। डीएम कुमार रवि ने बताया कि मतगणना 50 राउंड में होगी तथा चुनाव परिणाम 10 नवंबर की देर रात तक आने की संभावना है। मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं तथा एक टेबल पर तीन कर्मचारी रहेंगे।