विजय शंकर
पटना । पटना के डीएम कुमार रवि को देश के प्रतिष्ठित अवार्डों में शुमार “सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. कुमार रवि एक जनवरी वर्ष 2018 से बतौर पटना जिलाधिकारी जिम्मदारियों का निर्वहन कर रहे हैं । आईआईटी कानपुर के छात्र रहे कुमार रवि को यह अवार्ड से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदान किया गया है ।
उल्लेखनीय है पटना जिला में हुए चुनाव में जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण और विवाद रहित चुनाव संपन्न कराने में सफलता पाई है औए इसके लिए सर्वत्र सराहना हो रही है ।