नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : वार्ड नंबर 51 के निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि वार्ड नंबर 51 की जनता उनके द्वारा किए गए विकास को देखते हुए दूसरी बार फिर जिताने को आतुर है । उन्होंने अपने जीत को पक्का बताते हुए कहा कि पिछली बार जीत का जो अंतर था उससे भी बड़े अंतर से इस बार जीत होगी । जनसंपर्क अभियान में दिन रात एक करके उन्होंने वार्ड 51 की जनता से मुलाकात की है और उसके बाद अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं । उन्होंने कहा कि वार्ड 51 की जनता जिस तरह का विश्वास मुझपर कर रही है, उनकी उम्मीद को पूरा करेंगे और जो छूटे हुए काम है उसको भी अविलंब पूरा कराएँगे । सरकारी सभी योजनाओं को वार्ड में पूरा किया गया है और आगे भी करेंगे ।
वार्ड पार्षद विनोद कुमार द्वारा कराये गए कामों का पूरा ब्यौरा निम्नलिखित है –
(वार्ड संख्या-51 में नया पानी पाइप लाइन का विस्तार एवं नव निर्मित उच्च क्षमता का बड़ा बोरिंग वार्ड पार्षद विनोद कुमार की अनुशंसा के द्वारा स्थापित किया गया।)
वार्ड संख्या-51 में इन सभी मोहल्लों में नया पानी पाइप लाइन का विस्तार किया गया जो इस प्रकार है :-
● खानमिर्जा अखाड़ा पर नव निर्मित्त उच्च क्षमता का बड़ा बोरिंग स्थापित किया गया।।
● दस समरसेबल मिनी बोरिंग पंप वार्ड संख्या-51 के विभिन्न मोहल्लो में कराया गया।
● खानमिर्जा में नूर आलमराही गली से सीता साव होते हुए मस्जिद घाट तक।
● खानमिर्जा धोबीटोला खुर्शीद जी के घर से सैराज बनिया के दुकान से होते हुए टुटु जी के घर तक।
● खानमिर्जा धोबीटोला से होते हुए पश्चिम की ओर मोहम्मद मुन्ना जी के घर से नीमतल जाने वाला रास्ता के कार्नर तक।
● कल्लू जी मकान के कार्नर से पूरब की ओर खानमिर्जा स्कूल गली होते हुए जवाहर प्रसाद के घर ट्रांसफार्मर तक।
● सीता साव के घर से पूरब की ओर मिश्री टोला भगवान दास के घर तक।
● सीता साव के घर से हाशमी गली , मौआर लेन दस कठवा तक।
● सीता साव के घर से दक्षिण की ओर मौआर लेन चौराहा होते हुए मुकेश चाय दुकान तक।।
● मौआर लेन मिश्री टोला भोला मौआर के घर के कार्नर से होते हुए पुरे मिश्री टोला के एक एक लिंक गली में। ● मोगलानी बाग देवी स्थान गली होते हुए टेकरी रोड कॉर्नर तक।
● सुलतानगंज थाना के बगल वाली गली बक्सरिया टोला राजू जी के घर से गणेश जी के घर तक की गली, रामानंद जी के घर के गली होते हुए सोनी साहब के घर तक।
● सोनी साहब के घर से होते हुए खानमिर्जा बंगला मोनी के घर तक, नौशाद के घर से होते हुए राम निवास (गुदरी गली) कार्नर तक।
● टेकरी रोड गंगा बिहार कॉलोनी के एक-एक लिंक गली तक।
● चौधरी टोला चौराहा से पूरब की ओर आजाद लेन एक-एक लिंक गली तक।
● चौधरी टोला चौराहा से पप्पू चौधरी के घर होते हुए राधे कृष्ण मंदिर शिव मंदिर बी०एन०आर० गली के कार्नर तक।
● बी०एन०आर० स्कूल के मेन गेट से दक्षिण की ओर बी०एन०आर० मोड़ अशोक राजपथ के कार्नर तक।
● पुरानी अम्बेडकर कॉलोनी और न्यू अम्बेडकर कॉलोनी के सभी लिंक गलियों में पानी पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हुआ।

नया पानी पाइप लाइन का विस्तार होना है वह इस प्रकार है :-
● चौधरी टोला रविन्द्र कॉलोनी, दीपक लॉज गली।
● खजुर्बन्ना, न्यू खजुर्बन्ना, साहेब कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, दरगाह रोड पूरब साइड होते हुए मोहम्मद कॉलोनी तेराही की मस्जिद गली बनवाड़ी चौक तक।
नोट- इसका निविदा हो गया है, जलापूर्ति प्रमंडल से ठीकेदार को वर्क आर्डर मिलने के बाद कार्य शुरू होगा।
दिनांक- 22/11/2022 को हिन्दुस्तान पेपर पेज नंबर-14 पर नया पानी पाइप लाइन विस्तार के लिए जलापूर्ति प्रमंडल का टेंडर निकला है जो इस प्रकार है :-
● खानमिर्जा, खानमिर्जा लाला के मैदान, टेकरी रोड लिंक पथ, अम्बेडकर कॉलोनी के कुछ छुटे हुए गली।
नोट- निविदा का कार्य हो जाने पर जलापूर्ति प्रमंडल से ठीकेदार को वर्क आर्डर मिलने के बाद कार्य शुरू होगा।
दिनांक-31/08/2022 हिन्दुस्तान पेपर पेज नंबर-12 पर नया पानी पाइप लाइन के विस्तार का टेंडर प्रकाशित हुआ था जो इस प्रकार है :-
● खानमिर्जा एवं गुदड़ी गली में
नोट-पुनर्निविदा के प्रक्रिया हो जाने पर ठीकेदार को वर्क आर्डर मिलने पर कार्य होगा।
● दस समरसेबल मिनी बोरिंग पंप वार्ड संख्या-51 में जहाँ-जहाँ जगह चिन्हित किया गया है वहाँ लगाया जाएगा।
नोट- वार्ड संख्या-51 में चारमुखी विकास कार्य किया गया। सभी जनतागण को सरकारी योजना का लाभ मोहया कराया गया।
◆ खानमिर्जा अखाड़ा मौआर लेन सुलतानगंज में नव निर्मित उच्च क्षमता का बड़ा बोरिंग का सभी कार्य पूर्ण हो चुका सिर्फ सीता साव मंदिर के पास टी कनेक्सन ,भगवान दास मिश्री टोला में टी कनेक्सन और राही गली के कार्नर पश्चिम साइड टी कनेक्सन जोड़ना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed