लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भारत निर्वाचन आयोग ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनी बिहार की स्वीप आईकॉन
नव राष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना। चर्चित मैथिली भाषा की लोकगायिका मैथिली ठाकुर को निर्वाचन आयोग ने बिहार के लिए स्वीप आईकॉन बनाया है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए मैथिली ठाकुर को राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बना दिया गया है. उनके नाम के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने अनुमोदन दिया है. मालूम हो कि इन दिनों मैथिली ठाकुर बिहार की चर्चित लोकगायिका हैं. वह बिहार में विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहले भी काम कर चुकी हैं. इस बार निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार के लिए अहम जिम्मेदारी है. राज्य में विभिन्न चुनावों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मैथिली ठाकुर जागरूकता कार्य करेंगी. पिछले कुछ वर्षों के दौरान मैथिली ठाकुर बिहार में तेजी से लोकप्रिय हुई युवा गायिका हैं. उनके द्वारा गाए गए राम विवाह से जुड़े भजनों को हालिया वर्षों में खूब पसंद किया गया है. अब निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार के मतदाताओं के लिए अहम जिम्मेदारी दी है. देखना है कि बिहार की अन्य आंचलिक भाषाओं में वो किस प्रकार चुनाव आयोग के लिए मतदाता जागरूकता लोकगीत का निर्माण कर पाती हैं।