भारत पैदल यात्रा : 349 वें दिन उत्तर प्रदेश के इटावा में रात्रि विश्राम
Vijay shankar
इटावा , उत्तर प्रदेश । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 349 वें दिन उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा में रात्रि विश्राम के लिए रुका । इटावा में समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात एक युवक दिलीप कुमार के साथ हुई और दिलीप कुमार ने उनकी यात्रा की सराहना की । युवा दिलीप कुमार ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा युवाओं को जागरूक करेगी जो देश में बदलाव के लिए जरूरी है।
इस बीच समाजसेवी विजय कुमार घने कोहरे के बीच अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं और सड़कों पर सिर्फ चलने वाले वाहनों की लाइट से ही वाहनों का संकेत मिल रहा है। ऐसे में पैदल यात्रा जोखिम पूर्ण हो गई है । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं।