अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रंग-गुलाल के साथ होली मिलन
Vijay shankar
पटना । होली आई रे कन्हाई रंग छलके सुना दे जरा बांसुरी…. के सुरीले गीतों के साथ आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन रंग – गुलाल, संगीत व पकवानों के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभाकाम के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा ने संबोधन से की और कहा कि होली का त्यौहार न सिर्फ रंग गुलाल का त्यौहार है बल्कि आपसी प्रेम और सद्भाव का भी त्यौहार है । हर भेदभाव मिटाकर होली के दिन लोगों को गले मिलना चाहिए ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक नितिन नवीन और विधायक अरुण कुमार सिन्हा अतिथि के रूप में शामिल हुए और लोगों को होली की शुभकामना दी।विधायकों ने होली को शांति व सद्भाव के साथ मनाने की भी अपील की।
संगठन के राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल ने कहा कि होली महोत्सव करने का उद्देश्य सभी लोगों को प्रेम और सद्भाव की डोरी में बांधना है । प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि होली रंगों का पर्व है और इसे प्रेम,शांति और सद्भाव के साथ सभी लोग मनाएं । वहीं पटना जिला अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि होली प्रेम के साथ मनाना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे होली का रंग बदरंग हो।
होली मिलन समारोह का आयोजन भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र, पीएनटी क्लब, आर.ब्लॉक में किया गया।
मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुगम संगीत का कार्यक्रम का भी लोगों ने रसास्वादन किया । मौके पर पुआ मालपुआ और सुरुचिपूर्ण व्यंजनों का भी आनंद लोगों ने उठाया।
इस मौके पर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार, पटना जिला अध्यक्ष अजीत कुमार,सचिव अमरेश प्रसाद, श्रीमती माला सिन्हा, सुनील कुमार श्रीवास्तव , अमित वर्मा, अभिषेक आनंद, अक्षत प्रियेश, रवि कुमार , सुषमा सिन्हा, पूर्णेन्दु नारायण, अंजनी कुमार सिन्हा, आनंद कुमार अमन , अवधेश प्रसाद सिन्हा, संजय सहाय, सुमन कुमार वर्मा, संजय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, सुश्री खुशबू ,रंजीत कुमार , अभय कुमार , आलोक कुमार, आशीष सिन्हा , संतोष कुमार, यशवंत कुमार , मोहन प्रसाद सिन्हा, निरेंद्र श्रीवास्तव व देवराज आदि भी शामिल हुए।