सुबोध,
किशनगंज 03 मार्च ।जिला के किशनगंज विधानसभा के विधायक इजहारूल हुसैन विधायक ने अपने क्षेत्र की विकाश में सजग एवं तत्पर हैं। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के शुरूआत से ही सदन के कार्यवाई के दौरान शुन्यकाल के माध्यम से लगातार उन्होंनेे अपने क्षेत्र विकाश मामले मांग कर रहें है।
बीते दो दिनों में गुरूवार को विधायक श्री हुसैन ने सदन के कार्यवाई के दौरान शुन्यकाल के माध्यम से अपने क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के कोलथा पंचायत में पीपल डांगी मरीया वार्ड नं.-11 के समीप सखुआडांगी कानर में चेक डैम बनवाने की मांग सरकार की।वही शुक्रवार को भी सदन के कार्यवाई के दौरान शुन्यकाल के माध्यम से जिला में मेडिकल कॉलेज खोलवाने की मांग सरकार से की।मेडिकल कॉलेज जिला की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र लोगों उत्तम स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा उपलब्ध हो सके।
विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि मेरे द्वारा सदन में उठाऐ गए सभी मांग हमारे क्षेत्र के लोगों की मांग है।