विजय शंकर
पटना । तीसरे चरण के मतदान के अतिम दिन आज सभी दलों की ओर से अंतिम ताकत झोंक दी गयी है । निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 05 नवम्बर को कटिहार एवं पूर्णियां जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पांच सभाएं करेंगे । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न माध्यमों से जनता से संवाद स्थापित करने के क्रम में 05 नवम्बर को कटिहार जिला के उच्च विद्यालय का मैदान, हफलागंज, रेलवे मैदान, मनिहारी, प्रखण्ड-मनिहारी एवं चांदपुर मैदान, बिसनीचक, प्रखण्ड-समेली में सभाएं संपन्न होगी। वहीं चौथी और पांचवी सभा पूर्णियां जिला के बलदेवा उच्च विद्यालय का मैदान, भवानीपुर, प्रखण्ड-भवानीपुर एवं उच्च विद्यालय का मैदान, धमदाहा, प्रखण्ड-धमदाहा में आयोजित किया जायेगा ।
5 नवम्बर, 2020 को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चार सभाएं करेंगे । चुनावी कार्यक्रम में सहरसा में रोड शो के बाद अपराह्न 12 .15 बजे- मधुबनी के बासोपट्टी में सभा, अपराह्न 1.15 बजे- समस्तीपुर में रोड शो और अपराह्न 2.15 बजे- दरभंगा में रोड शो करेंगे ।
वहीँ राजद की ओर से स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 18 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । सभा की शुरुआत मधेपुरा से होगी और इसके बाद सहरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे , फिर मधुबनी में तीसरी जनसभा बासोपट्टी मधुबनी में करेंगे । इसके बाद जनसभा बेनीपट्टी मधुबनी में होगी जिसके बाद जाले दरभंगा में । इसके बाद गायघाट मुजफ्फरपुर में 12:15 बजे सभा करेंगे जबकि बोचहा मुजफ्फरपुर में 12:45 बजे सभा होगी । फिर कुढनी मुजफ्फरपुर में 1:00 बजे जनसभा करेंगे और उसके बाद सकरा मुजफ्फरपुर में 1:30 बजे सभा होगी । उसके बाद समस्तीपुर कल्याणपुर में 1:45 बजे तक सभा होगी जहां के बाद फिर बहेड़ी दरभंगा में अपराहन 2:00 बजे चुनावी सभा करेंगे । यहां के बाद जितवारपुर समस्तीपुर में 2:30 बजे सभा होगी जबकि 2:45 बजे तक मोरवा समस्तीपुर में सभा करेंगे । अपराहन 3:00 बजे से समस्तीपुर के विद्यापति नगर में और फिर 3:30 बजे तक पातेपुर वैशाली में चुनावी सभा होगी । इसके बाद अंतिम जनसभा वैशाली के चेहराकला में 3:45 बजे तक सभा करेंगे जिसके बाद वे पटना लौट आएंगे ।
कांग्रेस की तरफ से तीसरे चरण के अंतिम दिन इमरान प्रतापगढ़ी और मनप्रीत सिंह बादल अपनी पहली सभा बायसी में इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल में करेंगे और फिर वह रक्सौल जाएंगे जहां दूसरी सभा रक्सौल में करेंगे । इसके बाद तीसरी सभा बेनीपट्टी मैं करेंगे । बायसी में अब्दुस सुभान के लिए वोट मांगेंगे जबकि रक्सौल में महागठबंधन के उम्मीदवार रामबाबू यादव और बेनीपट्टी में भावना झा के लिए वोट मांगेंगे ।