नवादा की रैली में अमित शाह ने झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: जदयू
नव राष्ट्र मीडिया
पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दुष्प्रचार और जुमलेबाजी को बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। वें प्रदेश की होशियार जनता को बेवकूफ बनाने और समझने की गलतफहमी कत्तई न पालें। झूठ और गलतबयानी से जनता को आप बार-बार मूर्ख नहीं बना सकतें। भाजपा नेताओं का असली चाल और चरित्र जनता अब स्पष्ट रूप से समझ गई हैl वो जानती है कि भाजपा के लोगों ने मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने में महानता हासिल कर रखी है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिहार की जनता को झूठ के सहारे भरमाने का कोई भी प्रयास क़भी सफ़ल नहीं होने वाला। समाजिक सौहार्द को बिगाड़कर भाजपा के लोग अपनी सत्ता की भूख को शांत करना चाहते है। इन लोगों को जनहित से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार आते हैं तो उन्हें इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि अन्य अमीर राज्यों के मुकाबले केंद्र सरकार ग़रीब राज्य बिहार को सबसे महंगी बिजली क्यों देती है? उन्हें जवाब देना चाहिए कि पिछड़े-अतिपिछड़े छात्रवास योजना को बंद क्यों किया? उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि बिहार के महान सपूत जगजीवन राम जी के नाम से संचालित होने वाली योजना का नाम बदलकर बिहार के दलित और पिछड़े समाज को अपमानित क्यों किया गया? रेल मंत्री रहते हुए हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में रेलवे की कौन कौन सी योजना पर काम शुरू किया था और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है?
ऐसे कई सवाल हैं जो बिहार की जनता भाजपा नेता से पूछना चाहती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस लोकसभा सीटों पर करारी शिकस्त का डर सता रहा हैl क्योंकि बिहार की जनता केंद्र सरकार की दोहरी नीति से बेहद नाराज है। भाजपा के लोग यहाँ की जनता के गुस्से को देखते हुए समझ चुके हैं कि इस बार बिहार में उनका सफाया निश्चित है और इसीलिए सारे भाजपाई बौखलाए हुए हैं।
इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गृहमंत्री के ऊपर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,*
*नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी…? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग अपलोग किस तरह करते हैं। आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए। परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा।*
https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1642718049852862464?s=08
: दूसरे टृवीट में कहा कि *माननीय गृह मंत्री जी,*
*जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े ₹ 81000 करोड़ के कार्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ?*
*और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए। बड़का झुट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है।*
माननीय गृह मंत्री जी,
जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023