पराजित प्रत्याशी अवधेश कुमार पांडेय ने बिहार स्टेट बार काउंसिल में लिखित शिकायत दर्ज कराई
तीन वरीय वकील के मंगलम,राजेश कुमार और रवि कुमार पांडेय ने भी बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई, चुनाव में धांधली का आरोप लगाया
लव कुमार मिश्र
पटना; शनिवार को पटना उच्च न्यायालय ने लायर्स एसोसिएशन का निर्वाचन गंभीर विवादों से घिर गया है,इस चुनाव में उमाशंकर अध्यक्ष और राजीव कुमार सिंह महासचिव निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव में अध्यक्ष पद में पराजित प्रत्याशी अवधेश कुमार पांडेय ने बिहार स्टेट बार काउंसिल में लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुन चुनाव कराने के मांग की है।
तीन वरीय वकील के मंगलम,राजेश कुमार और रवि कुमार पांडेय ने भी बार काउंसिल को दिए गए तीन पन्ने की शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया की चुनाव में धांधली हुई,एक उम्मीदवार विशेज के समर्थन में चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग हुई,फर्जी मतदाता आते,फर्जी पहचान पत्र दिए गए और अंतिम समय भी नए वोटर्स बनाते रहे जिसमे एक उम्मीदवार ने अपनी तरफ से लाखों रुपए सदस्यता नवीनीकरण शुल्क भी दिया।
दूसरी तरफ,निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक ने भी आठ पन्ने की रिपोर्ट में बार काउंसिल को बताया की पूरा चुनाव निस्पक्ष,स्वच्छ और भय रहित नही हो पाया,एक विशेष उम्मीदवार के समर्थको ने चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाला,चुनाव अधिकारी को मारने की भी कोशिश हुई,रजिस्ट्रार जनरल को सूचित करने पर पुलिस बल को तैनात किया गया।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि,गुंडागर्दी करने वाले वकीलों की सदस्यता भी खत्म की जाए।