सुबोध,
किशनगंज 05 मई ।देश भर में 05 मई 2023 को को बुद्ध पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनायी जा रही है ।इस अवसर पर जिले में जगह -जगह भिन्न -भिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।किशनगंज प्रखंड क्षेत्र चकला पंचायत स्थित भुवेन नगर में पौधा रोपण कर बुद्ध पूर्णिमा पर विषेश चर्चा का शुभारंभ हुआ। वही गायत्री परिवार द्वारा प्रात:सात बजे से पू्र्वाह्न ग्यारह बजे तक बुद्ध पूर्णिमा पर घर-घर में एक कुंडली यज्ञ का आयोजन हुआ ।
आर एस एस के जिला कार्यवाह देवदास जी ने पौधा रोपण कर कहा कि वैशाख पूर्णिमा को ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और भगवान बुद्ध को भगवान के नौवें अवतार माने जाने की मान्यता है। बोद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध हैं।उन्होंने ने कहा कि इस पूर्णिमा के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना एवं दान -पुण्य की भी परम्परा है।
इस अवसर पर विहिप नेता संजय सिंह ,नीरज मिश्रा एवं मनीश ठाकुर सहित अन्य प्रमुख ग्रामीण शामिल रहें।