सुबोध,
किशनगंज ।जिला के खेल प्रेमी युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नही है।लेकिन संसाघन के आभाव में उनके प्रतिभा सामने नही आ सकते है। यह बात किशनगंज विधान सभा के विधायक इजहारूल हुसैन ने कही ।
विधायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन के साथ-साथ संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इसी शिलशिले में बीते दिन मेरी एक मुलाकात बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी से पटना में हुई तो हमने अपने क्षेत्र के खेल प्रेमी युवाओं के विषय पर चर्चा किया और पोठिया प्रखंड में स्टेडियम निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए मांग रखा ।उन्होंने आशान्वित कर हमें धन्य किया है।उन्होंने कहा कि मुक्षे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार के उक्त मंत्रालय से विशेष ध्यान हमारे क्षेत्र के युवाओं पर होगा और प्रोत्साहित भी किया जाऐगा।