सुबोध,
किशनगंज 18 जुलाई ।बिहार के जिला किशनगंज के लिए गौरव का क्षण है।मंगलवार को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु महोदया के करकमलों द्वारा भूमि सम्मान से सम्मानित हुए। इस अवसर पर जिला के टीम महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मंगलवार, 18 जुलाई, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 9 राज्य सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीमों के साथ “भूमि सम्मान” 2023 प्रदान किया जिन्होंने डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)-शासन का मूल-के मुख्य घटकों के लिए सम्पूर्णता प्राप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन जिला के टीम को भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया है ।केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के मुताबिक यह आयोजन राज्य के राजस्व और पंजीकरण पदाधिकारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पिछले 75 वर्षों में पहली बार “भूमि सम्मान” प्राप्त करेंगे। यह “भूमि सम्मान” को संस्थागत रूप देने का यह ऐतिहासिक वर्ष है।