नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : गुरुवार सुबह 07 बजे से 09ः30 बजे तक प्रभात फेरी के माध्यम से पटना नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं0-04 एवं 05 में जद(यू0) ‘‘जननायक’’ कर्पूरी ठाकुर चर्चा का कार्यक्रम शेखपुरा साई मंदिर क्षेत्र में आयोजित किया गया।
श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव सह स0वि0प0 पार्टी द्वारा प्रकाशित पर्चा के साथ-साथ कार्यकत्र्ता जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दो एवं कक्षा 01 से 08 तक पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा की छात्रवृति मोदी सरकार द्वारा बंद करने के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
ज्ञातव्य है ‘‘जननायक’’ कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी थे एवं मौन समाजिक परिर्वतन के यौद्धा थे। लेकिन दुर्भाग्य से अतिपिछड़ा समूह में पैदा लिये, इसी कारण से मोदी सरकार उनका लगातार राजनैतिक अपमान कर रही है। साथ ही साथ पार्टी के कार्यकत्ताओं ने संकल्प लिया कि माननीय नीतीश कुमार जी ने अतिपिछड़ा को जाति से जमात कि ओर ले जा कर एकजूट किया। तो अतिपिछड़ा के जातियों के नाम पर राजनीत करने वाले से सर्तक रहने का अनुरोध किया।
इस कार्यक्रम में पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, शिवशंकर निषाद, सुनील चंद्रवंशी, विधानसभा प्रभारी सतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र चंद्रवंशी, रोहित आनंद, सिकेन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार चंद्रवंशी, नवीश कुमार नवेन्दु, मुकेश कुमार सिंह, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती आभा देवी, रामप्रवेश सिंह एवं दर्जनों कार्यकत्र्ता शामिल हुए।