पशु मैत्री संघ के रामबाबू राय प्रदेश अध्यक्ष एवं अमित सिंह प्रदेश सचिव निर्वाचित हुए* – रामबाबू राय
*पशु मैत्री के शोषण एवम मानसिक दबाव का करेगे विरोध – पशु मैत्री संघ*
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
महासंघ (गोप गुट ) पटना कार्यालय पटना में बिहार के पशुपालन विभाग मे कार्यरत पशु मैत्री कर्मियो की बैठक महेश पटेल की अध्यक्षता में हुई ,जिसमे संघ बनाने पर विचार किया गया । संघ का नाम बिहार राज्य पशु मैत्री संघ रखा गया ।
सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रामबाबू राय प्रदेश सचिव के पद पर अमित सिंह , प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर अभिनाश राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर चंदन कुमार निर्वाचित हुए इसके अलावे पांच उपाध्यक्ष एवं पांच उपसचिव सहित 38 सदस्यीय कार्यकारणी समिति गठित की गई।
इस बैठक मे संपूर्ण बिहार के सभी जिला के जिला अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी शामिल हुए ।
कमिटी गठन के बाद पशु मैत्री के साथ विभाग मे कार्यों के नाम पर हो रहे शोषण एवम मानसिक दबाव पर चर्चा किया गया । प्रदेश सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया पशु मैत्री के समस्याओं को वरीय पदाधिकारी से मिलकर रखा जायेगा यदि निराकरण नही होता है तो हमलोग संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुके है। प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू राय बताया कि यदि वरीय पदाधिकारी एवम पशुपालन विभाग के द्वारा खास कदम पशु मैत्री के जीवन यापन के लिए नही उठाया जाता है तो आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध होगे । इस मौके पर उपस्थित
जय सिंह सुबोध बिशावस, उमेश पासवान, शोषित कुमार, पिंटू कुमार, सुधांशु, विजय कुमार, संजीत कुमार, विजय सिंह, पवन कुमार अरविंद कुमार, राकेश त्रिपाठी, संभू त्रिपाठी, राहुल कुमार अजय कुमार रविंद्र सिंह बिपनी कुमार, नवरत्न साह कमल कुमार अनिल कुमार ठाकुर रमेश कुमार राय मुकेश कुमार विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, मंगल कुमार ऋतु कुमार, सुरेश प्रसाद सरोज कुमार रोहन आनद, धमेंद्र सिंह, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, इंद्रदेव कुमार कन्हैया राय आदि ने भी अपनी बात रखी ।