सुबोध,
किशनगंज ।बिहार के किशनगंज जिला के चर्चित स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.तारा श्वेता आर्या का शोशल मिडिया में बाइरल पोस्टर के मुताबिक वह अपने राजनैतिक सफर में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का दामन थाम चूकी है।इसके पूर्व बीजेपी सहित कई अन्य पार्टी से भी जुड़ी थी। इस खबर के बाद कई लोगों ने शोशल मिडिया में अपनी प्रतिक्रिया में शुभकामना के साथ -साथ, किसी ने टंच कर लिखा कि एसपी ,बीएसपी आप,टीएमसी, सीपीआईएम बाकि है।
जानकारी के मुताबिक डॉ .तारा श्वेता आर्या ने अपनी राजनैतिक सफर की शुरुआत सांसद पप्पू यादव की जाप पार्टी से की है। उसके बाद ओबीसी की पार्टी एआईएमआईएम को जुवाईन की।फिर इस पार्टी को छोड़ कर जनतादल युनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की । फिर कुछ समय बाद ही खबर मिली कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अब यह खबर शोशल मिडिया पर मिल रही है कि उन्होंने बीजेपी को टा-टा-बाई -बाई कर दी है और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी “हम ” का दामन थाम चुकी है ।
इस घटना क्रम के पीछे आखिर डॉ . तारा श्वेता आर्या की राजनीतिक मंशा क्या हो सकती है? यह तो आम लोगों से ज्यादा बेहतर वह खुद समझती होगी ?
उल्लेखनीय है कि डॉ. तारा श्वेता आर्या पेशे से एक चर्चित स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टर हैं और वेदान्ता हास्पीटल एवं एमजीएम मेडिकल कालेज, किशनगंज से जुड़े हैं।