सुबोध,
किशनगंज 15 नवंबर ।जिलाधिकारी तुषार सिंगला दो घंटे तक विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किये और सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारी एवं प्रबंध का जायजा लिया गया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होने से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिये। अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वाच टावर एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। छठ घाटों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने योजनाबद्ध एवं समयबद्ध ढ़ंग से कार्य कराने का निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
भ्रमण के दौरान डीएम राम जानकी घाट प्रेम पुल, देवघाट खगड़ा, धोबीघाट गाड़ीवान मोहल्ला, घोड़ामारा घाट(पुलिस लाइन से आगे), ओदरा घाट पर साफ – सफाई तथा छठ व्रतियों की सुविधाओ व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। नगर परिषद अंतर्गत छठ घाट पर बैरिकेटिंग, गहराई पर निशान लगाने, चेंजिंग रूम बनाने तथा साफ सफाई के निमित कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को निर्देश दिए। साथ ही,बीडीओ व सीओ किशनगंज को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अनुमंडलाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि – व्यवस्था समेत छठ महापर्व पर प्रशासनिक तैयारियों का अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आस्था के महापर्व में प्रशासनिक तैयारियों में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छठ घाट पर पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आधारभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
मौके पर किशनगंज एसडीओ लतीफुर रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार किशनगंज सीओ समीर कुमार, किशनगंज बीडीओ नीरज रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।