बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर फुरफुरा शरीर के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने माकपा कांग्रेस गठबंधन से उनकी नवगठित पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ सीट समझौते पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को चिट्ठी लिखी है।
इससे पहले, अब्बास ने सीट बंटवारे को लेकर वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु को एक पत्र लिखा था। अब्बास गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के लिए 40 सीटें चाहते थे। लेकिन वाममोर्चा उन्हें 20 से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है।

यह महसूस करते हुए कि वाम-कांग्रेस गठबंधन के साथ हाथ मिलाए बिना भाजपा को रोकने का कोई तरीका नहीं है, राजनीतिक विश्लेषकों को लगता है कि अब्बास का यह कदम बिल्कुल सधा हुआ है। गठबंधन ने अब्बास को हाथ मिलाने का ऑफर तो दिया था लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं किया गया है कि गठबंधन अब्बास की पार्टी को कितनी सीटें देगा। अब्बास सिद्दीकी ने सबसे पहले वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु को इस बारे में एक पत्र लिखा था लेकिन वह अब्बास को 20 सीटें देना चाहते थे। पीरजादा को वह बहुत पसंद नहीं आया था। इस बार, अब्बास सिद्दीकी ने सीधे प्रांतीय कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी को एक पत्र लिखा।

इधर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहले ही फुरफुरा शरीफ में अब्बास सिद्दीकी से मिल चुके हैं। तब से, राज्य अल्पसंख्यक वोटों के बिखराव के आसार बने हुए हैं। अधीर चौधरी ने ओवैसी को भाजपा की बी टीम के रूप में हमला किया है। उन्होंने ही अब्बास से गठबंधन का प्रस्ताव दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *