Yogesh suryawanshi
सिवनी/गोपालगंज,(मध्य प्रदेश)। सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल के ग्राम बडकुमारी अंतर्गत वनक्षेत्र में बुधवार को विभागीय अमले को एक चीतल का शव मिला। वन्यजीव चीतल की मौत से संबंधित घटनाक्रम में वन विभाग ने गुरूवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वन परिक्षेत्र के हरवेंद्र बघेल ने को बताया कि सिवनी वन सामान्य में बुधवार को गोपालगंज सर्किल के ग्राम बडकुमारी अंतर्गत वन क्षेत्र में एक चीतल का शव मिला था जिसकी सूक्षमता से जांच करने पर पाया गया कि बडकुमारी निवासी डल्लू (50) पुत्र ढल्लू चक्रवती द्वारा वन क्षेत्र से लगे अपने खेत में फसल की सुरक्षा हेतु वन्यप्राणियों के लिए करेंट तार लगाये गये थे। लगाये गये तार में फंसने से बुधवार को चीतल की मौत हो गई जिस पर डल्लू चक्रवती ने मृत चीतल के शव को खेत से उठाकर 50 मीटर की दूरी पर वनक्षेत्र में डाल दिया। जांच में खेत में जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से तार लगाने हेतु तार के पास चीतल के बाल व अन्य साक्ष्य विभागीय अमले को मिले जिस पर विभागीय अमले द्वारा डल्लू चक्रवती से पूछताछ की गई जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया।
आगे बताया कि चीतल के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस घटनाक्रम में आरोपित डल्लू चक्रवती के विरूद्ध वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत के तहत वन अपराध दर्ज कर गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र सिवनी सामान्य ब्रजेश पांडे, हरवेन्द्र बघेल परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज, रोहित शुक्ला , कपिल सनोडिया, शिवलाल काकोडिया, गुरूप्रसाद जंघेला सहित विभागीय टीम का सहयोग रहा।