Yogesh suryawanshi
सिवनी/सुकतरा,(मध्य प्रदेश)आदिवासी बाहुल्य बिकासखंड कुरई के सुकतरा में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास की बिल्डिंग लगभग 50 बिस्तर का छात्रावास छात्र की बिल्डिंग है। बरसात में छते टपकती है। और छतों की छापई का प्लास्टर नीचे गिर रहे हैं। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है यह बिल्डिंग सन 1965 में इस छात्रावास का निर्माण कार्य हुआ था जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत के लिए अगस्त महीने मैं आए छात्रावास अधीक्षक में रूपेश बाघमारे ने लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों आदिवासी आयुक्त को दिया था पर आज दिनांक तक मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। कारों ने आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इनका कहना है कि-मरमत कार्य का टेन्डर हो गया है दो तीन माह में मरम्मत हो जाएगी – सहायक आयुक्त डॉ, अमर सिंह उइके