15 दिसंबर को सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में 16 दिसबंर से आरंभ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को मंत्रालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है ।
प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खासतौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन और नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है । यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सघन तैयारी की जाए , कहीं पर भी यात्रा कर्मकांड न हो । यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए । मुख्यमंत्री स्वयं भी कल दिनांक 15 दिसंबर को सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 16 दिसंबर को उज्जैन से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा व्यायाम की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। CM ने कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट विकसित किए जाएं और जनप्रतिनिधियों, विधायकगण, सांसदगण सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। डॉ यादव ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में डिंडौरी, जबलपुर और उज्जैन के जिला कलेक्टरों से बातचीत की।
यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 और शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं । योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत की संख्या अनुसार भारत सरकार द्वारा मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें पीएम मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होगा।