पाकिस्तान में दाऊद के मारे जाने की फिर अफवाह, इससे पहले कोरोना से मरकर बचा था
नेशनल ब्यूरो
करांची/नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की बात और बीमार होकर कराची के आबा अस्पताल में भर्ती कराये जाने की बात पाकिस्तान और भारत में आग की तरह फल गयी है । हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि पाक सरकार और आईएसआई दोनों इस खबर को छुपाना चाहती है । पाकिस्तान में इस समय इंटरनेट सर्वर भी डाउन कर दिया गया है ताकि सोशल मीडिया पर भी दाऊद इब्राहिम की खबर कोई नहीं डाल सके । दाऊद के मारे जाने की खबर पर भारत के लोग और पूरा फिल्म जगत ठंडी सांस ले रहा है ।
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है दाऊद मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का गुनहगार है और भारत के कई आतंकवादी घटनाओं में दाऊद इब्राहिम गिरोह सीधा दोषी ठहराया जा चूका है । पाकिस्तान में जहर देने की बात सामने आई है और उसे 2 दिन पहले घर से बीमार होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया । जब घर में रात में उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी तभी जहर देने की अफवाह फैली थी ।
पाकिस्तान के पत्रकारों व राजनीति के विशेषज्ञों के हवाले से यह भी खबर आई है कि दाऊद इब्राहिम की मौत हो चुकी है । हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है की दाऊद इब्राहिम अभी जिंदा है या मौत हो गई । पाक मीडिया की माने तो दो दिन पहले जब घर पर तबियत बिगड़ गई थी सुरक्षा के घेरे में करांची के आबा अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया । जिस वार्ड में दाऊद इब्राहिम को भर्ती कराया गया है उस वार्ड में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं, सिर्फ उसके परिवार के लोग और चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी ही उस तल्ले पर जा सकते हैं । पूरा तल्ला खाली करा दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में आतंकवादी हमले के पहले ही दाऊद इब्राहिम मुंबई से भागकर दुबई चला गया था और उसके बाद से वह फिर पाकिस्तान में कराची में आकर रह रहा है । कराची में है उसके चार घर है जहां वह बारी बारी से छिप-छिपकर रह रहा है । पाकिस्तान सरकार भी उसके पाकिस्तान में होने की बात नही करती रही है, हालांकि भारत सरकार ने अपनी ओर से उसके पाकिस्तान में होने का अनेक सबूत दे चुकी है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने कभी भी पाकिस्तान में दाऊद के होने की बात नहीं स्वीकारती है । उल्लेखनीय है मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट आतंकवादी हमले में 257 लोगों की मौत हुई थी और 1400 लोग घायल हुए थे । उस घटना में पाकिस्तान व दाऊद का सीधा हाथ था ।
पाकिस्तान के एक राजनीतिक विश्लेषक आरिफ अजाकिया का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को आईएसआई खुद सफाई कर रही है जो पाकिस्तान सरकार के लिए मुसीबत बने हैं । पाकिस्तान में चुनाव होने वाला है जिसके लिए सरकार अभी से ही लगी है और इसलिए देश विरोधी आतंकियों का सफाया हो रहा है । हाल के दिनों में 23 आतंकवादी किसी रूप में मारे गए हैं, चाहे उसे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मारा या अज्ञात हमलावरों ने मारा ।
एकं अन्य राजनीतिक विश्लेषक कमर चीमा का कहना है कि दाऊद इब्राहिम की मौत की अफवाह फैली है मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है और पाकिस्तान सरकार ने चुप्पी साध रखी है । पाकिस्तान सरकार के लिए दाऊद के पाकिस्तान में रहने और उसके मारे जाने की बात, दोनों ही बात स्वीकार नहीं है और इस पूरी खबर को पाक मीडिया फैलने से रोकना चाहती है । यही कारण है कि पाकिस्तान में फिलहाल इंटरनेट सेवा तक बंद कर दी गई है ताकि कोई खबर मुल्क से बाहर नहीं जा सके । भारत में दाऊद की चर्चा हो रही है और जहर देने की बात पर उन्होंने कहा कि यह रसिया मॉडल है, क्योंकि मारने का यह तरीका रूस में ही प्रचलित है ।
उल्लेखनीय है दाऊद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और इसके ऊपर भारत सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है । वहीं अमेरिका में भी दाऊद इब्राहिम पर करोड़ों रुपए का इनाम रखा गया है मगर वह पाकिस्तान में सुरक्षित तरीके से वर्षों से कराची में रह रहा है ।