संजय श्रीवास्तव

आरा। एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी सोनवर्षा में 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी विद्यालय में जोर-शोर से चल रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अलग-अलग कक्षा के अलग-अलग छात्र-छात्राएं इंग्लिश, मैथमेटिक्स, हिंदी, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, जीव विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, कला, आर्ट एंड क्राफ्ट, शारीरिक शिक्षा, खेल इत्यादि सहित कुल 18 विषयों में अलग-अलग स्वचालित मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स,चार्ट पेपर इत्यादि तैयार किए हैं जो निश्चित रूप से दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध करने का काम करेगी।

इस विषय पर बातचीत के क्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय का 14वां विज्ञान प्रदर्शनी है जिसमें सभी कक्षाओं के कुल 1500 बच्चे पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसके लिए बच्चों में कॉम्पिटेटिव भावना जागृत की गई है ताकि बच्चे एक से बढ़कर एक स्वचालित मॉडल तैयार कर अपनी वैज्ञानिक सोच को एक नया आयाम देते हुए अपने लिए उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकें। हमें यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बच्चों द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक कलाकृतियां आपको आश्चर्यचकित करते हुए
मंत्रमुग्ध करने का काम करेगी। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं समेत समस्त स्टाफ बच्चों की सहायता करते हुए अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *