– आताकियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे, सुरक्षा में तकनीकि कई बदलाव : सीआरपीएफ के आईजी
– बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक के साथ एक आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
जम्मू ब्यूरो
जम्मू : एक तरफ जहाँ सुरक्षाबल पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर 40 शहीदों को श्रधांजलि दे रही थी वहीँ दूसरी ओर बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया । सुरक्षा बालों ने एक बार फिर आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है और एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया है । विस्फोटक एक बैग में रखा गया था और बड़ी योजना थी जिसे नाकाम कर दिया गया है । इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जिन 40 जवानों ने पुलवामा में बलिदान दिया था उसे देश सदैव याद रखेगा और आनेवाली पीढ़ी उन जवानों की शहादत से प्रेरित होगी । वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सभी शहीदों की असाधारण साहस को मैं नमन करता हूँ और पूरा देश उन्हें सदैव याद रखेगा । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उन वीर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने 2019 में इस दिन भीषण पुलवामा हमले में अपनी जान गंवा दी थी ।
I bow down to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome Pulwama attack on this day in 2019.
India will never forget their exceptional courage and supreme sacrifice.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 14, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी थी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से सुरक्षा बल सतर्क थी और दो आतंकियों दो दिनों में गिरफ्तार किया था । संभव है कि उनसे मिले इनपुट के आधार पर ही बड़ी मात्र में विस्फोटक बरामद हुआ है । सुरक्षा बालों को जम्मू में बस स्टैंड के पास 7 किलो विस्फोटक जो बरामद हुए हैं उससे बड़ी घटना को वे अंजाम देने वाले थे जिसको सुरक्षा बालों ने विफल कर दिया है ।
इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजी दीपक रतन ने कहा कि आज जिन 40 जवानों को हमलोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं उन्हें देश सदैव याद रखेगा । उन जवानों की शहादत पर सुरक्षा बालों के साथ-साथ देश को गर्व है । उन्होंने कहा कि अब आताकियों से जवानों के बचाव के लिए तकनीकि रूप से सुरक्षा के कई बदलाव किये गए है और अब उन्हें वायुमार्ग से भेजा जा रहा है । आतंकियों को किसी भी हालात बख्शा नहीं जायेगा । हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे से लेकर कई तरह के उपाय कर लिए गए और आतंकियों को जिन्दा पकड़ने में कामयाबी भी मिल रही है ।
उल्लेखनीय है कि आज से ठीक दो साल पहले 14 फरवरी को ही कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था । दो साल पहले हुए आतंकी हमले में भारत ने अपने 40 सीआरपीएफ के जवानों को खोया था । इस हमले के बाद भारत ने जो एयर स्ट्राइक की थी उससे पाकिस्तान समेत अन्य देशों ने कभी कल्पना तक नहीं की थी । पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट एयर स्ट्राइक को भारत ने अंजाम दिया था और पाक के आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त किया था जिसमें दर्जनों आतकी मारे गए थे और पकिस्तान बिलबिला उठा था ।
बता दें कि पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे । इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी मारे जा चुके हैं ।