-एक दिवसीय दौरे पर बक्सर आए पूर्व मंत्री ने की संत राजाराम जी से मुलाकात
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बक्सर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राम मंदिर को लेकर कुछ लोग बहुत गलत राजनीति कर रहे हैं। पहले वे भाजपा और आरएसएस की आलोचना करते थे। अब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। जहां तक मुस्लिम समाज की बात है तो न्यायालय में निर्णय के वक्त ही लिखित रूप से यह कहा गया था। हमें यह निर्णय सर्व मान्य होगा। फिर इस पर जो लोग भी बयान दे रहे हैं। वे गलत कर रहे हैं। चाहे वे किसी धर्म के हों या समुदाय के।
शाहनवाज रविवार को एक दिवसीय दौरे पर आए थे। वे पिछली सरकार में राज्य के उद्योग मंत्री भी थे। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा बिहार में उद्योग लगाना संभव नहीं है। क्योंकि अपराध और उद्योग साथ-साथ नहीं हो सकता। इस सरकार में यह अहम मुद्दा है। क्योंकि यहां कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। उन्होंने सीताराम विवाह आश्रम के महंत राजाराम शरण जी के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और उनसे जिले का हाल जाना। इस दौरान भाजपा के गई नेता भी वहां मौजूद रहे।