नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। सिलेंडर गैस के नए दाम सोमवार से लागू हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई है। ऐसे में ग्राहकों को अब सोमवार से बढ़े हुए दाम के साथ एक सिलेंडर 769 रुपए का पड़ेगा।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। तब एलपीजी सिलेंडरों की कीमत 694 से बढ़ाकर 719 कर दिया गया था। उससे पहले दिसंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार वृद्धि का असर दिल्ली वालों की जेब पर पड़ने वाला है।