‘हम दो हमारे दो’ से कांग्रेस के अराजक राज की याद दिला रहे कांग्रेस के युवराज
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है और उसी राह पर अग्रसर है। कांग्रेस के ‘युवराज’ ‘हम दो, हमारे दो ‘ का राग अलाप कर उन दिनों की याद दिला रहे हैं, जब कांग्रेस राज में लोगों को पकड़-पकड़ बंध्याकरण कर दिया जाता था।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि लेकिन, यह जोर-जबरदस्ती सिर्फ हिन्दुओं के साथ हो रही थी। मंदिरों से पकड़ कर बंध्याकरण कर दिया जाता था। दफ्तर में काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी टारगेट फिक्स कर दिया गया था कि इतने लोगों का बंध्याकरण करवाना है।
कांग्रेस के युवराज अपनी अज्ञानता से अपनी सरकार का ही छीछालेदर करवाते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में दाल नहीं गल रही, तो अब अंगोछे में सीएए लिखकर असम में ‘कैट वॉक’ कर रहे हैं। इनकी मंशा साफ है कि येन-केन-प्रकारेण ये अपनी खोयी सियासी जमीन हासिल करना चाहते हैं। कभी सीएए पर लोगों को गुमराह कर, तो अब किसान आंदोलन के बहाने।
श्री यादव ने कहा कि महंगाई का ढोल पीटने वाले कांग्रेस के युवराज को शायद पता नहीं, लेकिन देश की जनता जानती है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती है।