नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : मकर संक्रांति को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन द्वारा आज आयोजित भोज में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर चूड़ा-दही, तिलकुट व अन्य व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। सुबह 10ः30 से प्रारंभ हुए इस भोज में नालंदा व पटना के 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। जानकारी के मुताबिक केवल नालंदा से ही 1200 के लगभग कार्यकर्ता इस भोज में शामिल हुए।
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इस आयोजन में नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने जद(यू0) विधान पार्षद श्री संजय गांधी जी के जरिये अपनी शुभकामनायें भेजीं। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री रत्नेश सदा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा, सचेतक और विधान परिषद श्रीमती रीना यादव, विधायक श्री जितेंद्र प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद श्री वाल्मीकि प्रसाद सिंह, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री मनीष वर्मा, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री नवीन आर्य, महासचिव श्री सदन प्रसाद, इबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चंद्रवंशी, जदयू नेता श्री छोटू सिंह, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद सिंह,  चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ0 एलबी सिंह, जदयू प्रवक्ता डॉ0 सुनील, सुश्री अंजुम आरा, श्री अभिषेक झा, सुश्री अनुप्रिया, कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजेश राठौड़ आदि वरीय नेतागणों की उपस्थिति रही।
इनके अतिरिक्त आयोजन में श्री शंकर प्रसाद, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह, श्री सत्य प्रकाश नारायण, श्रीमती पिंकी देवी, श्री गजेंद्र पटेल, श्री दीपक पटेल, श्री संटू पटेल, श्री अमित कुमार, श्री गुंजन कुमार आदि की सहभागिता रही।
इस मौके पर आगंतुकों को धन्यवाद व मकर सक्रांति की बधाई देते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने भगवान भास्कर से सभी पर आशीर्वाद बनाये रखने की मंगलकामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *