vijay shankar
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा प्रायोजित मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के चयनित मरीजों का 13 जनवरी को आरपी गोलवारा मेमोरियल अस्पताल में नेत्र सर्जन डा अभिषेक गोलवारा और उनकी टीम द्वारा किया गया। आज कुल एक सौ पचपन मरीजों का लेंस लगाकर ऑपरेशन किया जा सका। अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस मीडिया को जानकारी दी है कि – चयनित मरीजों का आपरेशन रविवार को भी किया गया । विदित है कि उद्घाटन समारोह में कुल तीन सौ चौबीस मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया था। कल सुबह दिन – सोमवार, 15 जनवरी को ठीक आठ बजे आर पी गोलवारा अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आपरेशन किए गए मरीजों को काला चश्मा देकर विदा किया जाएगा।
यह जानकारी आज के आपरेशन कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में लगे क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने दी । साथ में चेयरमैन विजय यादव, सहायक चेयरमैन देवराज बल्लभ, पूर्व अध्यक्ष विनोद झुनझुन वाला, संजीव यादव, राजेश दीवान, सुनील केशरी कविता अरोड़ा, रामकुमार, सरज कपूर, कन्हाई डोकानिया, जय प्रकाश जायसवाल, नीरज कुमार, विक्रांत कृष्णा आदि सक्रिय थे।