बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 18 जनवरी । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास होगा। कालीघाट के सीएम आवास से थोड़ी ही दूरी पर कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति की ओर से इसका प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रसाद भी बंटेगा। समिति की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है। इस आयोजन के साथ ही भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम होना है। इसके लिए पुलिस के पास आवेदन किया गया था लेकिन कोलकाता पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद समिति की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में की याचिका लगाई गई थी। समिति के एक सदस्य ने बताया कि न्यायमूर्ति जय सेन गुप्ता की एकल पीठ ने इसकी अनुमति दे दी है। साथ ही कार्यक्रम को सुरक्षा प्रदान करने को भी कहा गया है।
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने और दक्षिण कोलकाता के देशप्राण ससमल पार्क में पूजा और कीर्तन आयोजित होगा।
भाजपा समर्थित संगठन ने एक अस्थायी मंच का निर्माण करके पूजा, कीर्तन करने और प्रसाद वितरित करने की भी अनुमति मांगी थी।
न्यायालय ने इन आयोजनों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच अनुमति दी बशर्ते प्रतिभागी की सीमा साठ व्यक्तियों से अधिक न हो।
पीठ ने कहा, ”इसलिए याचिकाकर्ता को 22 जनवरी को देशप्राण ससमल पार्क के एक हिस्से (करीब आधे) पर सुबह नौ बजे से छह बजे तक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाती है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 60 से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो पुलिस प्राधिकारी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। याचिकाकर्ता ध्वनि उपकरणों के उपयोग और अन्य प्रचलित कानूनों के संबंध में आवश्यक मानदंडों का पालन करेगा।”