vijay shankar

पटना : आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि पटना जिला ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दरम्यान मतदाता सूची में नाम जोड़ने में पूरे राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए जिलाधिकारी, पटना के साथ साथ सभी संबंधित अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि प्रमंडल के सभी छः ज़िलों के अधिकारियों ने लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफ़ी परिश्रम किया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) ने फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य किया है।महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। शैक्षणिक संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का नियमित आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों सहित पूरे क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं पंजीकरण का कार्य किया गया । मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप का प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *