नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : मोरवा प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा की 60 वीं पुण्यतिथि पर ताजपुर के डॉक्टर मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में उनके चित्र पर समाजसेवी, छात्र – छात्राओ एवं शिक्षकों द्वारा उनके जीवन पर चर्चा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्राचार्य अंजलि केवट ने इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बताया कि एक निर्धन सुदूर गांव में बसने वाले डॉक्टर मुक्खा ने शिक्षा के बल पर डॉक्टर बनकर राष्ट्र की सेवा की, साथ ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया । इस अवसर पर स्कूल की ट्रस्टी श्रीमती आशा सिन्हा, निदेशक आदर्श कुमार पिंटू, के एन ठाकुर, एस एन सिंह, रोहित झा, हरिश्चंद्र, मनजीत, नागेंद्र, दुर्गेश, कल्पना ठाकुर, लक्ष्मी, निधि, रंजीता, रवि, साक्षी, नरेंद्र देव, जूनी आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।