सुबोध,
किशनगंज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस), विश्व हिन्दू परिषद (विहिप)एवं. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा अयोध्या में नव निर्मित राममंदिर के दर्शन के बाद आज संध्या किशनगज लौट रहें। आईआरसीटीसी द्वारा दी गयी आस्था स्पेशल में संध्या 17,15बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन से ट्रेन में सवार होकर कटिहार जंक्शन के लिए रवाना हो गयी है। शुक्रवार बार सुबह अयोध्या में राम मंदिर में रामलला दर्शन पूर्व आरएसएस एवं अणुषांघिक संगठन के सभी कार्यकर्ताओं सरयू नदी घाट पर स्नान कर रामलला विधिवत् दर्शन किया। उतर बिहार से आरएसएस एवं अणुषांघिक संगठन के कुल 16 सौ कार्यकर्ताओं का अयोध्या में राममंदिर परिसर तीर्थ क्षेत्र में भोजन- आवास एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। किशनगंज जिले से कुल 42 आरएसएस व विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रामलला के दर्शन के लिए किशन पहुंचे थे। जिसमें आरएसएस जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव एवं शुकदेव जी के नेतृत्व में प्रमुख जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मी नारायण शर्मा, जिला शारीरिक प्रमुख अमित जसवाल जी, जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी नारायण बेसरा जी, नगर कार्यवाह अजित जी, नगर शारीरिक प्रमुख चंद्र किशोर जी, सह नगर कार्यवाह अभिजीत जी एवं शंकर प्रसाद साह इत्यादि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि उतर बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज, पुर्णिया,कटिहार , अररिया, सुपौल जिला से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अणुषांघिक संगठन के कार्यकर्ताओं का जत्था गुरूवार संध्या आस्था स्पेशल से अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना। कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या 01 से आईआरसीटीसी के द्वारा समारोहपूर्वक ट्रेन का रवाना किया गया था।