नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

 

समस्तीपुर : वारिसनगर भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता 70 वर्षीय मो.सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई की असमायिक निधन हो जाने पर पार्टी की अपूर्णिय क्षति हुई है । कॉमरेड सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई अपने समाजिक सेवा स्वभाव के कारण जाने जाते थे । सत्तो भाई राजनीति रामेश्वर जूट मिल के ट्रेड यूनियन से शुरुआत की थी । इन्होंने रामेश्वर जूट मिल में मजदूरों के साथ रहकर उनके हक अधिकार की लड़ाई को लड़ते रहे । सामाजिक राजनीतिक जीवन में ये भाकपा (माले) की राजनीतिक पार्टी से जुड़कर समाज के गरीब गुरबों व छात्र नौजवानों व महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे । सत्तो भाई के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन कॉमरेड चांद जौहुरी के मथुरापुर निवास स्थान पर किया गया । श्रद्धांजलि शोक सभा की अध्यक्षता भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान ने किया । श्रद्धांजलि शोक सभा में भाकपा (माले) नेता जीवछ पासवान, समाज सेवी प्रोफेसर मो० इमाम रिजवी, माले नेता मो० चांद जौहुरी, डा० खुर्शीद खैर, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय, उमेश महतो, मो० सदरे आलम, मो० हुसैन, मो०एन एच दिवान, मो० शलाउद्दीन, मो० अबुल कलाम, मो० सुयैव, मो० नयीम, मो० अनु अली, रामलखन पासवान, मो० शमीम आदि शोक सभा में शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *