Yogesh suryawanshi,
सिवनी/नंदोरा, लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के NH 44 नेशनल हाइवे नंदोरा पार्किंग पर लगभग 10 फरवरी 2024 को शाम 6 बजे अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठने वाले कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एवं मोटरसाइकिल चालक को गम्भीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल में ग्रामीणों राह चलते की मदद से उपचार हेतु पहुँचाया मोटरसाइकिल क्रमांक MP 66 ZB 9027 जो कि सिंगरौली से नागपुर की ओर जा रहे थे। NHI पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को कन्टेनर वाहन की खोजबीन जारी है।
इनका कहना है कि-
मृतक सोनू प्रसाद जायसवाल पिता लाल प्रसाद जायसवाल उम्र 22 बर्ष निवासी करसुआ लाल सिंगरौली, घायल इंद्र विजय सिंह जवाहरलाल उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ सिंगरौली के निवासी थे- सी के सिरामे थाना प्रभारी लखनवाड़ा