बैलेट पेपर से चुनाव कराने, भी भी पैट की पर्ची मतदाता को दिखाने एवं ईवीएम के साथ हीं भी भी पैट की पर्ची को सिल बक्से में रखकर सभी मतदान केन्द्रों पर उसकी भी गिनती करवा ईवीएम के मतों से मिलान करवाने की मांग
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राजद का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पटना के होटल ‘लेमन ट्री’ में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आगामी लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे।
राजद प्रवक्ता एवं प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चित्तरंजन गगन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर राजद की ओर से 20 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से आगामी लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने, भी भी पैट से निकले पर्ची को मतदाता को दिखाने और सभी मतदान केन्द्रों के भीभी पैट पर्चियों को सीलबंद बॉक्स में रखकर ईवीएम के साथ हीं उसकी भी गिनती करवाने , मतदान के बाद मतदाता को मतदान की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने,ईवीएम की गिनती शुरू करने के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कर प्राप्त मतों की घोषणा करवाने, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं की संख्या कम रहने पर भी उनके लिए पृथक मतदान केंद्र उनके टोले में हीं स्थापित करने, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान सर्वदलीय बैठक की सहमति से निर्धारित करने, मतदान के रफ्तार का एक मानक निर्धारित करने, मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग एजेंट को मतदान का पुरा ब्योरा उपलब्ध कराने , मॉक मतदान हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए तथा मतदान के पूर्व सभी दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
नोट — मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दिए गए ज्ञापन की प्रति —
सेवा में,
मुख्य चुनाव निर्वाचन आयुक्त,
भारत निर्वाचन आयोग,
निर्वाचन सदन, नई दिल्ली।
विषय:- लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा के क्रम में माननीय आयोग की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, बिहार के द्वारा ज्ञापन सौंपने के संबंध में।
महोदय,
राष्ट्रीय जनता दल, बिहार द्वारा ज्ञापन/सुझाव निम्नलिखित है:-
1. स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाय।
2. उपर्युक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिए बैलेेट पेपर से चुनाव कराया जाय।
3. भी.भी पैट को मतदान के बाद मतदाता को दिखाया जाए एवं उसे एक अलग सील बाॅक्स में रखा जाय। मतदान के समय उसकी भी गिनती हो।
4. ई.वी.एम से मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती सुनिश्चित कर प्राप्त मतों की घोषणा सुनिश्चित की जाय।
5. अ0जा0 एवं0 अ0ज0जा0 तथा समाज के कमजोर वर्गों के मतदाता को वोट डालने को सुनिश्चित किया जाय।
6. दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं की संख्या यदि कम भी हो तो उनका मतदान सुनिश्चित करने के लिए पृथक मतदान केन्द्र उनके टोले में ही बनाया जाय।
7. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी तैनात की जाय।
8. संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने के लिए सर्वदलीय बैठक में सहमति ली जाय।
9. जिन मतदान केन्द्रों पर किसी कारणवश मतदान देर से आरंभ होता है तो मतदान की समय-सीमा से अतिरिक्त समय तक मतदान करने का अवसर दिया जाय।
10. माॅक मतदान हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को समुचित प्रशिक्षण दिया जाय तथा मतदान के एक घंटा पूर्व समय देकर सभी दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित कर ली जाय।
11. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेय जल एवं पोलिंग एजेंट सहित चुनाव कर्मियों के नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था की जाय ताकि मतदान अवधि में कोई भी खाने-पीने के नाम पर मतदान केन्द्र से कोई भी बाहर न जा सके।
12. मतदान की समाप्ति पर सभी दलों के पोलिंग एजेन्ट को मतदान का पूरा ब्यौरा तथा सभी पार्टियों के सील मोहर की व्यवस्था कराई जाय।
13. मतदान के बाद मतदाता को मतदान की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराये ताकि पता चले कि जिन्हें उन्होंने वोट दिया, उन्हें वोट पड़ा कि नहीं।
14. पोलिंग मशीन ;म्टडद्ध की चुनाव बाद निगरानी हेतु स्ट्रांॅग रूम में सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की जाय तथा पार्टियों के प्रतिनिधियों को निकट से निगरानी की व्यवस्था की जाय।
15. फर्जी मतदाता की सूचना मिलने पर चुनाव आयेाग को अविलम्ब कार्रवाई कर मतदाता सूची से खारिज करने की व्यवस्था की जाय।
16. मतदान केन्द्रों पर सभी दलों के पोलिंग एजेन्ट की सुरक्षा मतदान अवधि में सुनिश्चित किया जाय।
17. दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता के मतदान केन्द्र तक आने हेतु वाहन एवं मतदान सहयोगी की व्यवस्था हो।
18. ऐसा देखा गया है कि मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान जानबूझकर मतदान की रफ्तार धीमी कर दी जाती है। इसलिए मतदान के रफ्तार का एक मानक निर्धारित की जाय।
19. प्रत्येक बूथ पर एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार का व्यवस्था हो।
20. मतदान के दौरान किसी दुर्घटना के मद्देनजर मृत मतदाता के परिजन को समुचित मुआवजा दिया जाय।
अनुरोध है कि उपर्युक्त सुझाव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की कृपा की जाय।
भवदीय
वृषण पटेल – प्रदेश उपाध्यक्ष
चित्तरंजन गगन – प्रदेश प्रवक्ता
मुकुंद सिंह – मुख्यालय प्रभारी महासचिव